महाकुंभ पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा : त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, विधिवत पूजा- अर्चना कर मां गंगा से लिया आशीर्वाद 

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा प्रयागराज महाकुंभ में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर विधिवत पूजा अर्चना कर देशवासियों के कल्याण की कामना की।

Updated On 2025-02-21 13:35:00 IST
त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में स्नान किया इस दौरान शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देशवासियों के सर्वकल्याण की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, महाकुंभ सनातन परंपराओं का जीवंत प्रतीक है, जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर आत्मशुद्धि एवं मोक्ष की प्राप्ति का संकल्प लेते हैं।  

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि,त्रिवेणी संगम का यह पुण्य स्नान न केवल आध्यात्मिक उन्नयन का अवसर है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और सनातन मूल्यों की अद्वितीय छटा भी प्रस्तुत करता है। वहीं इस दौरान विजय शर्मा ने त्रिवेणी संगम में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद कुंभ क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

Similar News

नशेड़ी युवकों में चाकूबाजी: एक की मौत, दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

रायपुर में पकड़ी गईं कजाकिस्तान की दो महिलाएं: बिना वीजा-पासपोर्ट के रह रहे थे, हिरासत में लिए गए

मंच पर अश्लील डांस: एसडीएम को नोटिस, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

स्टंट करते खेत में घुसा बाइक: चार लड़के कर रहे थे रेसिंग , एक की मौत