शराब घोटाला : ACB और EOW ने दी कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश, कर्मचारियों के बीच मचा हड़कंप

शराब घोटाले मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू एक्शन मोड में है। 13 ठिकानों पर एकसाथ दबिश दी है।

Updated On 2024-02-25 09:49:00 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू एक्शन मोड में है। रविवार की सुबह यानि आज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में एक साथ छापेमारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है। 13 स्थानों पर छापेमारी का वारंट दिया गया है। जब टीम उन स्थानों पर पहुंची तो वहां के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।  
 

Similar News