देर रात हाथी ने गांव में मचाया उत्पात : दो ग्रामीणों के घर को तोड़ा, बाल-बाल बची जान 

देर रात रायगढ़ वनमंडल के जुनवानी गांव में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया और घर पर रखे चावल को चट कर दिया।

Updated On 2024-06-30 10:30:00 IST
हाथी ने तोड़ा घर

अमित गुप्ता-रायगढ़। देर रात रायगढ़ वनमंडल के जुनवानी गांव में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया और घर पर रखे चावल को चट कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। 

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ वनमंडल में 10-15 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इतना ही नहीं हाथी ग्रामीणों के खेत और घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार की रात हाथी ने दो ग्रामीणों का घर तोड़ा और वहां रखे चावल को भी चट कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। 

रायगढ़ वन मंडल में विचरण कर रहा हाथियों का दल 

दहशत में जी रहे ग्रामीण 

बताया जा रहा है कि, दो दिन पहले हाथियों ने बंगुरसिंया गांव में ग्रामीण के घरों को नुकसान पहुंचाया था। जुनवानी और बंगुरसिंया के ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं और रतजगा करने को मजबूर हैं। वहीं वन विभाग की टीम हाथियों के दल को जंगल की तरफ खदेड़ने में जुटी हुई है। 
 

Similar News