धान खरीदी केंद्र प्रबंधक ने की आत्महत्या: देर रात घर लौटे दिनेश गुप्ता ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस

अंबिकापुर के केरजू धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धान की कमी से जुड़े लाखों की रिकवरी की बात सामने आई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-26 12:45:00 IST

धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने की आत्महत्या

अनिल उपाध्याय - सीतापुर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित सीतापुर ब्लॉक में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केरजु के प्रबंधक एवं धान खरीदी केंद्र प्रभारी दिनेश गुप्ता (56) ने देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे रात करीब 1 बजे तक कार्यालय में मौजूद थे और घर लौटने के कुछ देर बाद ही यह कदम उठाया।

देर रात घर लौटकर उठाया खौफनाक कदम
सूत्रों के अनुसार दिनेश गुप्ता सोमवार रात लगभग 1 बजे तक समिति कार्यालय में मौजूद थे। करीब 1:30 बजे वे घर पहुंचे और थोड़ी ही देर बाद अपने घर के ग्राउंड फ्लोर में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब उनकी मां उठीं तो उन्होंने सबसे पहले बेटे को फांसी पर लटकता देखा।


परिवार में मचा कोहराम, आसपास जुटी भीड़
सुबह घटना का पता चलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिवार के रोने-बिलखने की आवाजें सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

धान की कमी और लाखों की रिकवरी से थे परेशान
समिति प्रबंधक के रूप में पदस्थ दिनेश गुप्ता के ऊपर समिति में हुई धान की कमी के चलते लाखों रुपए की रिकवरी निकल आई थी। बताया जा रहा है कि इस वजह से वे कई दिनों से मानसिक तनाव में थे और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। घटना से पहले भी वे काफी परेशान दिखाई दे रहे थे।

आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव ने बढ़ाई बेचैनी
पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि दिनेश गुप्ता बीती रात भी बेहद चिंतित थे। देर रात तक समिति में रुकने के बाद वे घर लौटे और मानसिक बेचैनी इतनी बढ़ चुकी थी कि कुछ ही समय बाद उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।


पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब समिति में धान की कमी, रिकवरी और निजी आर्थिक दबाव से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News