चाकू मारकर युवक की हत्या : आरोपी की बहन से करता था बात, भाई को पसंद नहीं आया तो उतार दिया मौत के घाट 

बलौदाबजार जिले में नाबालिग लड़के ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

Updated On 2025-01-07 10:48:00 IST
नाबालिग ने युवक की चाकू मारकर हत्या की

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबजार जिले से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां पर एक नाबालिग ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं चाकू मारने वाला आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल यह पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरछेड़ी का है। मृतक युवक आरोपी नाबालिग की बहन से बातचीत करता था। यह बात उसे पसंद नहीं आई और उसने मृतक से विवाद करना शुरू कर दिया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ा की आरोपी ने ताबड़तोड़ मृतक पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें.....लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार :  युवती का मोबाइल लूट हो गए थे फरार

फांसी लगाकर की आत्महत्या 

वहीं बीते दिनों सारंगढ़ जिले के ग्राम पंचायत थरगांव में एक व्यक्ति ने गांव के ही  पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचित किया। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी।

दरअसल, यह पूरा मामला सलिहा थाना क्षेत्र का था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं इस आत्महत्या वाले मामले में सलीहा थाना प्रभारी रूपेंद्र साय ने बाताया था कि, सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थे। घटनास्थल के आसपास की भी जांच की गई लेकिन अभी तक प्रथम दृष्टि या आत्महत्या करना ही पाया गया था। 

आत्महत्या को मानव तस्करी से जोड़ा जा रहा 

ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था  कि, मृतक श्याम सिंह सिदार आसपास के राज्यों में ठेकेदारों के साथ मिलकर क्षेत्र के लोगों को ईट भट्ठा में रोजगार दिलाने का काम करते थे। वहीं आसपास के राज्यों के ईट भट्ठा मालिक से लेबर भेजने के लिए लाखों रुपये का कर्ज ले रखा था। जिसका कर्ज नहीं चुका पा रहा था। वहीं इस दौरान मृतक को ईट भट्ठे के मालिक बार- बार फोन करके मानिसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

Similar News

चाइनीज मांझे पर सख्ती: दुकानों से जब्ती, जुर्माना भी लगाया

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चार राइस मिलों में छापा: 1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त

किसान ने जान देने की कोशिश: तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़