छात्राओं का शिक्षक पर आरोप : कॉपी चेक करने के बहाने बुलाकर करते हैं अश्लील हरकतें, हरकत में आया विभाग

कवर्धा जिले के सरकारी स्कूल के 9 छात्राओं ने एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी शिक्षक रामविलास वर्मा के निलंबन के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया।  

Updated On 2025-02-28 17:30:00 IST
Kawardha

संजय यादव - कवर्धा। कवर्धा जिले के सरकारी स्कूल के 9 छात्राओं ने एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कॉपी चेक करने के बहाने शिक्षक अश्लील हरकत करता था। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आरोपी शिक्षक रामविलास वर्मा के निलंबन के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया।  

आठवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या 

वहीं 13 फरवरी को बालोद जिले में आठवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। मामले में छात्र के परिजनों ने शिक्षक पर होमवर्क नहीं करने पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। यह पूरा मामला ब्लेज एकेडमी स्कूल का है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली का है। 

इसे भी पढ़ें... स्कूल में धमाका : अभिरक्षा में आठवीं के दो छात्र, दो छात्राएं 

मिली जानकारी के अनुसार, छात्र सैय्यद तौसीफ बालोद जिले के ब्लेज एकेडमी स्कूल में पढ़ता था। उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, होमवर्क नहीं करने पर स्कूल में शिक्षक उसे परेशान करता था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का बड़ा आरोप लगाया है। घटना से समाज के लोग आक्रोशित हैं और मामले में स्कूल प्रबंधन और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।   

Similar News