पंचायत चुनाव के नतीजे : परिणाम आने के बाद दो गुटों में हुआ जमकर बवाल, मारपीट में 11 लोग हुए घायल  

कवर्धा जिले के दशरंगपुर में पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद दो गुटों में जमकर बवाल हो गया। चुनावी रंजिश के चलते दोनों गुट में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों गुट के 11 लोग भी घायल हुए हैं। 

Updated On 2025-02-23 16:54:00 IST
घर घुसकर मारपीट करते ग्रामीण

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के दशरंगपुर में पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद दो गुटों में जमकर बवाल हो गया। चुनावी रंजिश के चलते दोनों गुट में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों गुट के 11 लोग भी घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने कवरेज करने गए स्थानीय ग्रामीण पत्रकार की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने  दोनों पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर लिया है। यह मामला दशरंगपुर पुलिस चौकी का है। 

जांजगीर में भी गुटों के बीच हुई मारपीट 

उल्लेखनीय है कि, जांजगीर में गुरुवार की देर शाम चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद गौद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। शाम लगभग साढ़े 7 बजे चुनाव परिणाम में आया, जिसमें चंद्रशेखर कश्यप पंच के लिए निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम घोषणा होने के बाद रात लगभग साढ़े 8 बजे निर्वाचित प्रत्याशी चंद्रशेखर के भतीजे सुनील कश्यप का मोहल्ले के युवक सुशील कुमार कश्यप के बीच झगड़ा हो गया। 

पैसे के बदले वोट लेने का लगाया आरोप 

सुनील और उसके दोस्त सुशील और परिवार पर रुपए लेकर किसी दूसरे को वोट देने का आरोप लगाने लगे, इस बात को लेकर दोनों दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के साथ जमकर गाली गलौज करने लगे। इसी बीच दोनों पक्ष के घरों से डंडा और तलवार लेकर लोग निकले और एक दूसरे साथ जमकर मारपीट की।

Similar News