PDS विक्रेताओं पर एक्शन : राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर 5 विक्रेता सस्पेंड

जशपुर जिले में एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने PDS वितरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले 5 विक्रेताओं को निलंबित किया गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-15 15:28:00 IST
पंचायत भवन

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने PDS वितरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले 5 विक्रेताओं को निलंबित किया गया है। कुछ दिन पहले राशन की समस्या लेकर सैंकड़ो ग्रामीण पत्थलगांव विधायक गोमती साय के निवास पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने कई महीनों से राशन नही मिलने का आरोप राशन विक्रेताओं पर लगाया था। जिसके बाद एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने मामले की जांच करवाई। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर ग्राम पंचायत रेडे, झिमकी, जमरगी B, गोढ़ी B, बूढ़ाडांड के राशन विक्रेताओं को निलंबित कर दिया गया है। 

गणेश विसर्जन करने गए युवक की डूबने से मौत 

मृतक युवक का शव 

वहीं दूसरे मामले में पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बिलड़ेगी गांव में गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक प्रतीक यादव अपने साथियों और मोहल्लेवासियों के साथ कल शाम गणेश विसर्जन करने गया था। जहां गहरे पानी में चले जाने से युवक की मौत हो गई है। युवक के नहीं दिखने पर ग्रामीणों को शंका हुई तब उन्होंने तालाब में उतरकर शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इसे भी पढ़ें... लापरवाह ट्रक चालक गिरफ्तार : नशे में धुत होकर चला रहा था गाड़ी, लोगों ने पकड़ा

Similar News