हाईवे पर कार रोक बर्थडे सेलिब्रेशन: सकरी पुलिस ने 12 युवकों को गिरफ्तार

बिलासपुर जिले में रसूखदार युवकों ने देर रात नेशनल हाइवे पर 3 लग्जरी कारों को खड़े कर बर्थडे मनाया। इस मामले में 12 युवकों को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-12-06 10:02:00 IST

12 युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। रसूखदार युवकों ने देर रात नेशनल हाइवे पर 3 लग्जरी कारों को खड़े कर बर्थडे मनाया। कार के बोनट पर ही केक रखकर जन्मदिन मना रहे युवकों ने सड़क पर आवाजाही रोकने का प्रयास किया। इस दौरान युवकों ने सड़क पर जमकर आतिशबाजी की। युवकों को ऐसा करते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। गश्त में पहुंची पुलिस की टीम ने इस मामले में 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुर में लगातार सड़क पर बर्थडे मनाने वालों पर पुलिस और कोर्ट का शिकंजा कस रहा है, लेकिन इसके बावजूद हर हफ्ते ऐसे युवकों की टोली मिल रही है जो सड़क पर बर्थडे मनाने के साथ हंगामा मचा रही है। ऐसा ही एक मामला सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है। बीती रात दर्जन भर युवक सकरी के पास नेशनल हाइवे पर कारों को पार्क कर बर्थडे मना रहे थे, युवक अपने जोश खरोश में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आतिशबाजी भी रहे थे। इसकी जानकारी सकरी थाने को मिली, जिसके बाद पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की टीम ने युवकों को धरदबोचा। इस दौरान कुछ युवक पेट्रोलिंग गाड़ी को देख भागने लगे,लेकिन पुलिस टीम दौड़ाकर उन्हें थाने ले आई। सड़क पर रास्ता रोककर यातायात बाधित करने और कार के ऊपर खतरनाक तरीके से जन्मदिन मनाने पर पुलिस ने285 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119/177 व 122/177 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से 3 कार जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई कर रही है।

कांग्रेस नेता के बेटे का था जन्मदिन
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता के बेटे सुजल देवांगन का जन्मदिन था। अपने साथी और दोस्त सागर मनचंद, राजवीन हुरा, प्रिंस गागवानी, सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तका लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू के साथ हाइवे पर मौजूद थे। इसमें से ज्यादातर युवक प्रभावशाली परिवार से हैं। पहले भी इस तरह की हरकत करते लोगों ने उन्हें देखा है

Tags:    

Similar News