उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि : आईबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक बहादुर अली ने कहा- वे मानवता के प्रतीक थे 

भारत के सच्चे सपूत, कारोबारी और महान परोपकारी रतन टाटा के निधन पर छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कारेबारी समूह आईबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक बहादुर अली ने शोक जताया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-10 13:06:00 IST
आईबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक बहादुर अली ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कारेबारी समूह आईबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक बहादुर अली ने भारत के एक महान उद्योगपति, परोपकारी और एक विजनरी लीडर, रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  

ग्रुप की ओर से शोक व्यक्त करते हुए श्री अली ने कहा कि, श्री रतन जी के निधन से एक युग का अंत हो गया है, लेकिन उनके द्वारा किये गए कार्य आगे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी। श्री रतन जी ने भारत को ना केवल वैश्विक पहचान दिलाई बल्कि अपने विशाल ह्रदय के कारण वे मानवता के 'प्रतीक' बने। उनकी विनम्रता, ईमानदारी और लोककल्याण के लिए किये गए कार्य अनेक लोगों को प्रेरणा देते हैं। श्री टाटा ने एक व्यवसायी होकर भी अपने लाभ से पहले लोगों की निःस्वार्थ सेवा और दया को अपनाया। उन्होंने खुद को, व्यवसाय से परे सोचते हुए वंचितों के कल्याण, उनकी शिक्षा और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर दिया। 

Tata-IB Group

टाटा समूह के प्रति जताई संवेदना

श्री रतन जी का जीवन इस सोच का जीवन्त उदाहरण है कि सफलता असल मायने में दूसरों की सेवा करने में निहित है। उनके यह कार्य अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा के रूप में रहेंगे जो ना केवल सफल होने की आकांक्षा रखते हैं बल्कि दुनिया को एक बेहतर जगह भी बनाना चाहते है। हम उनके परिवार और टाटा समूह के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

Similar News