खबर का असर: प्रशासन की टीम ने तत्काल दुकान में फंसे ट्रक को हटवाया, दुकान मालिक ने हरिभूमि को कहा धन्यवाद 

खबर का असर: हरिभूमि डॉट कॉम की एक और खबर का तुरंत असर देखने को मिला है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने हादसाग्रस्त ट्रक को हटवा दिया है।

Updated On 2024-01-27 20:00:00 IST
कार्रवाई करते हुए प्रशासन

कुश अग्रवाल-पलारी। हरिभूमि डॉट कॉम (Haribhoomi.com) की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। उल्लेखनीय है कि शनिवार (27/01/2024) को 1 बजकर 46 मिनट पर हरिभूमि ने पलारी में हादसे के बाद दुकान पर ही पांच दिन से ट्रक छोड़ देने के संबंध में खबर पोस्ट की है। खबर के पोस्ट होते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए।

पुलिस कर्मियों और तहसीलदार पलारी ने तुरंत ही दुर्घटनास्थल पहुंचकर मकान में फंसे हाईवा को निकलवा दिया। दुकान संचालक कामदेव पटेल ने भी Haribhoomi डिजिटल टीम को इसके लिए धन्यवाद कहा है। 

दुकान में जा घुसी थी ट्रक

उल्लेखनीय है कि जब पूरा देश 22 जनवरी को रामलला की भव्य मंछिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशियां मना रहा था, उसी रात पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम वटगन के रहने वाले युवा कारोबारी कामदेव पटेल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उसकी दुकान का शटर तोड़ते हुए पूरे दुकान में जा घुसी। इस हादसे से पूरी दुकान का समान तहस-नहस हो गया। सूचना मिलने वहां पुलिस पहुंची तो जरूर लेकिन ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। ट्रक में ही फंसे हेल्पर को कई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। 

Full View

दुकानदार का ठप पड़ गया था धंधा 
हादसे के बाद ट्रक में ही फंसे हेल्पर को निकालने के बाद पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली। लेकिन हादसे को 5 दिन बीत जाने के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को दुकान से निकाला नहीं गया है। दुकान में ट्रक के फंसे होने और सामान तहस-नहस हो जाने के चलते दुकानदार के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। अभी तक प्रशासन ट्रक को हटाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है, ना ही उसके नुकसान का आकलन करने के लिए कोई अधिकारी ही देखने आ रहा है। 
 
22 जनवरी की घटना
बता दें कि, पलारी थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार ट्रक दुकान में घुस गया। जिससे पुरा दुकान का लाखों का सामान खराब हो गया और पूरी दुकान तहस-नहस हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

Tags:    

Similar News