चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में देशी-विदेशी मदिरा जब्त

आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब के खेप बरामद किए गए हैं।

Updated On 2025-01-31 11:05:00 IST
गिरफ्तार आरोपी

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की गई है।

उल्लेखनीय है कि, आगामी दिनों में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव होने है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। वहीं विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि, जिले में एक व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। इसके बाद जिला आबकारी विभाग और संभागीय उड़नदस्ता बस्तर की संयुक्त टीम ने ग्राम करंजी के काजू प्लाट में रेड मारी। 

शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गई 

कार्रवाई के दौरान आरोपी पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश सोनी, ग्राम सोनारपाल का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से 1150 नग पौवा, 207 लीटर मध्यप्रदेश से निर्मित विदेशी मदिरा बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत लगभग 1 लाख 55 हजार 250 रुपये आंकी गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

Similar News