अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भांडाफोड़: एमपी लेबल लगी गोवा व्हिस्की बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो सहित 5.20 लाख रुपये जब्त
राजनांदगांव में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमपी लेबल लगी अवैध शराब पकड़ी, स्कॉर्पियो वाहन सहित 5.20 लाख रुपये जब्त, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार।
जब्त शराब और तस्करी में इस्तेमाल स्कॉर्पियो वाहन
अक्षय साहू - राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मध्यप्रदेश का लेबल लगी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई से शराब तस्करों के नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
आबकारी विभाग को लंबे समय से जिले में अवैध शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में विभाग को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की ओर से शराब की खेप राजनांदगांव लाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद आबकारी टीम ने संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली।
180 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त
वाहन की तलाशी के दौरान टीम को गोवा व्हिस्की की 20 पेटियां मिलीं, जिनमें कुल 180 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। जब्त शराब पर मध्यप्रदेश का लेबल लगा हुआ था। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 1.20 लाख रुपये आंकी गई है।
तस्करी में इस्तेमाल स्कॉर्पियो वाहन जप्त
आबकारी विभाग ने शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी जप्त किया है। वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। इस तरह शराब और वाहन को मिलाकर कुल जब्ती की कीमत 5.20 लाख रुपये तक पहुंच गई है।
दो अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि एक आरोपी महाराष्ट्र का निवासी है, जबकि दूसरा मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखता है। दोनों आरोपी लंबे समय से अवैध शराब तस्करी में संलिप्त बताए जा रहे हैं।
कच्ची महुआ शराब भी बरामद
आरोपियों के कब्जे से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब भी बरामद की गई है। आबकारी विभाग ने इस मामले में संबंधित आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।