बाघ के शिकार मामले में महिला सरपंच गिरफ्तार: घर से 2 नाखून और बाल बरामद, कई संदेहियों से पूछताछ जारी
सूरजपुर जिले में बाघ के शिकार मामले महिला सरपंच सिस्का कुजूर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कई संदेहियों से पूछताछ जारी है।
बाघ के शिकार मामले में महिला सरपंच सिस्का कुजूर गिरफ्तार
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुए बाघ के शिकार मामले पूछताछ के बाद महिला सरपंच सिस्का कुजूर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला के घर से शेर के 2 नाखून सहित बाल बरामद किए हैं। बाघ की मौत मामले में संलिप्तता पाए जाने पर सरपंच को 15 दिनों के न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है। मामले में कई संदेहियों से अभी भी पूछताछ जारी है, जगह- जगह आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
जानिए क्या है पूरा ममला
बीते दिनों भैंसामुंडा के जंगल में बाघ के शिकार का मामला सामने आया था। शिकारी बाघ के शरीर से नाख़ून और दांत निकाल ले गए थे। वहीं पास में ही एक हथियार बरामद किया गया था। जिसकी वजह से शिकार की आशंका जताई जा रही है। बाघ का शव जंगल में बरामद कर लिया किया गया था और किसी के जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
करंट लगाकर किया गया था शिकार
वहीं जांच में यह सामने आया था कि करंट लगाकर बाघ की हत्या की गई है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने जंगल में अवैध रूप से करंट का तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आने से बाघ की जान गई। मामले को लेकर DFO सूरजपुर ने बताया कि, घटनास्थल से ऐसे संकेत मिले थे, जिससे करंट लगाकर बाघ की हत्या की संभावना मजबूत हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने बाघ के शव का अंतिम संस्कार मौके पर ही कर दिया था।
पंजे और नाखून निकाल ले गए थे शिकारी
मृत बाघ करीब 6 साल का वयस्क था और उसका शव तीन से चार दिन पुराना था। बाघ के पंजे और नाखून धारदार हथियार से काटकर निकाल लिए गए थे। जिससे शिकार की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग और रिजर्व फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की गई थी।