CG केडर की महिला अफसर को केंद्र में बड़ी जिम्‍मेदारी : IAS मनिंदर कौर द्विवेदी को NESTS आयुक्त का मिला अतिरिक्त प्रभार 

मनिंदर कौर द्विवेदी छत्तीसगए़ केडर की IAS अफसर हैं। फिलहाल वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-03-09 15:10:00 IST
IAS मनिंदर कौर द्विवेदी

रायपुर। 1995 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अधिकारी मनिंदर कौर द्विवेदी को नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। फिलहाल वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं। इस अतिरिक्त प्रभार का प्रस्ताव जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया था।

Similar News