तय हो गया शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री, अफसरों की लेंगे बैठक 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्‍त को तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। जहां वे नक्‍सल प्रभावित राज्‍यों के अफसरों की बैठक ले सकते हैं। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-20 19:33:00 IST
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

रायपुर। देश की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्‍त को तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। जहां वे नक्‍सल प्रभावित राज्‍यों के अफसरों की बैठक ले सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री श्री शाह बीएसएफ के विशेष विमान से 23 अगस्‍त की रात करीब साढ़े 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जहां वे नया रायपुर के मे फेयर होटल में रुकेंगे। सुबह 10 बजे वे एयरपोर्ट लौटेंगे और हेलीकॉप्‍टर से चम्‍पारण जाएंगे। जहां वल्‍लभाचार्य आश्रम में दर्शन करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे नवा रायपुर लौटेंगे।

जहां होटल मे फेयर में ही दोपहर 12 बजे से बैठकों का दौर शुरू होगा। जिसमें वे छत्‍तीसगढ़ और इसके पड़ोसी राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे नक्‍सल उन्‍मूलन और प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों पर डिटेल में बात होगी। दोपहर 2 बजे वे छत्‍तीसगढ़ पुलिस की बैठक लेंगे। वहीं रात में वे अलग-अलग राज्‍यों के डीजीपी के साथ वन टू वन बैठक करेंगे। 25 अगस्‍त की सुबह शाह 11 बजे राष्‍ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्‍यूरो (एनसीबी) के ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वहीं समीक्षा बैठक भी होगी 

सरकार के अफसरों की लेंगे बैठक 

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह दोपहर 2 बजे सरकार के अफसरों के साथ उनकी बैठक होगी। जिसमें राज्‍य की विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। दोपहर साढ़े 3 बजे वे होटल से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और करीब शाम 4 बजे उनका विशेष विमान दिल्‍ली के लिए रवाना होगा।

Similar News