बगुले ने किया बच्चे पर हमला: खेलने के दौरान फूटी आंख, इलाज जारी
अंबिकापुर में घर की बाड़ी में बगुला उतर आया। बच्चे उसके साथ खेलने लगे इस दौरान बगुले ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में बच्चे की एक आंख फूट गई।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-03-10 11:28:00 IST
संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक घर की बाड़ी में बगुला उतर आया। वहां मौजूद बच्चे बगुले के साथ खेलने लगे। इस दौरान बगुले ने एक बच्चे की आंख पर हमला कर दिया। हमले में बच्चे की एक आंख फूट गई। इलाज के लिए बच्चे को रायपुर रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के ग्राम खोड़ के बाड़ी में बगुला उतर आया। उसे देखकर बच्चों पकड़ लिया और उसके साथ खेलने लगे। इस दौरान बगुले ने एक बच्चे पर हमला कर दिया जिससे उसकी आंख फूट गई। परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए जहां से इलाज के बाद उसे रायपुर रिफर किया गया है।