भारत माला घोटाला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, रायपुर और महासमुंद में 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
भारत माला प्रोजेक्ट घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के रायपुर और महासमुंद में बड़ी कार्रवाई की है।
ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना से जुड़े कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। 29 दिसंबर की सुबह ईडी की टीम ने रायपुर और महासमुंद जिले में एक साथ 9 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण में हुए मुआवजा घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।
हरमीत खनूजा समेत कई ठिकानों पर रेड
ईडी की टीम ने रायपुर स्थित लॉ-विस्टा सोसाइटी में रहने वाले हरमीत सिंह खनूजा के आवास पर दबिश दी है। इसके अलावा उनके सहयोगियों, संबंधित सरकारी अधिकारीयों और जमीन मालिकों से जुड़े ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं महासमुंद जिले के मेघ बसंत क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे ईडी की दो गाड़ियां पहुंचीं, जहां व्यवसायी जसबीर सिंह बग्गा के निवास पर छापेमारी शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
तो ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण में भारी अनियमितता, फर्जीवाड़ा और मुआवजा वितरण में घोटाले की शिकायतें सामने आई थीं। इसी सिलसिले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही है। फिलहा, ईडी की कार्रवाई जारी है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है और कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।