सरकारी दफ्तर को बना दिया मयखाना :  क्लर्क ने प्रत्याशियों के साथ छलकाया जाम, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल 

अंबिकापुर के सरकारी दफ्तर को क्लर्क ने शराब का मयखाना बना लिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने आए प्रत्याशियों के साथ जाम छलकाते  हुए नजर आए। 

Updated On 2025-01-31 10:01:00 IST
सभा कक्ष में जाम छलकाते हुए क्लर्क

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सरकारी दफ्तर में शराब पीने का मामला सामने आया है। जनपद कार्यालय लखनपुर के सभा कक्ष में क्लर्क जाम छलकाते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, वीडियो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आवेदन करने आए प्रत्याशियों के साथ क्लर्क मौरन राम शराब पी रहा था। वहीं सरकारी दफ्तर में शराब पीने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में हो रहा वायरल है। 

बीते दिनों दो बार सहित पार्सल सुविधा उपलब्ध कराने के आरोप में आधा दर्जन बार के लाइसेंस निलंबित करने की आबकारी विभाग ने कार्रवाई की थी। दूसरे राज्य  की शराब परोसने वाले बार के लाइसेंस को एक सप्ताह तथा पार्सल उपलब्ध कराने वाले बार के लाइसेंस को दो दिन के लिए निलंबित किया गया था। जिला आबकारी विभाग ने जिन दो बार के लाइसेंस एक सप्ताह के लिए निलंबित किया। जिसमें शेमरॉक ग्लोबल तथा वीआईपी रोड स्थित मिलानो फूड रेस्टोरेंट एंड कंपनी शामिल थी। 

नोटिस जारी कर मांगा था जवाब 

आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने शेमरॉक में पांच जनवरी को तथा मिलानों फूड रेस्टोरेंट में 12 जनवरी को छापे की कार्रवाई की थी। उड़नदस्ता ने दोनों बार में दबिश देकर 15.6 लीटर हरियाणा ब्रांड नान ड्यूटी शराब जब्त की थी। नान ड्यूटी शराब जब्ती के बाद आबकारी विभाग ने दोनों बार संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। 

Similar News