पटवारी पर FIR दर्ज : करोड़ों की सरकारी जमीन पर चढ़ा दिया था अपना नाम, शिकायत के बाद लिया गया एक्शन
अंबिकापुर में सरकारी जमीन को अपने नाम करने वाले पटवारी के खिलाफ एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कर लिया गया है।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2024-12-13 10:05:00 IST
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से जमीन घोटाला का मामला उजागर हो गया है। जिस पर कलेक्टर विलास भोस्कर ने एक्शन लेते हुए चार करोड़ की जमीन घोटाला करने वाले पटवारी के खिलाफ FIR का आदेश दिया है। वहीं मामले में सरकारी जमीन को अपने नाम दर्ज कराने वाले आरोपी पर भी केस दर्ज किया जाएगा।
दरअसल, जमीन घोटाले का यह पूरा मामला अंबिकापुर से लगे सुभाषनगर डिगमा का है। जहां के पटवारी ने संस्कृत कालेज के पास स्थित 97 डिसमिल सरकारी जमीन को एक व्यक्ति के नाम पर चढ़ाया था। चार करोड़ की जमीन को पटवारी अगस्तुस लकड़ा ने प्रभाष मंडल के नाम पर दर्ज किया था। जिसके बाद भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी।