समाजसेवी की अनुकरणीय पहल : सरकारी स्कूल के बच्चों में बांटी टाई-बेल्ट
साजा नगर के एक समाज सेवक जितेंद्र जैन ने एक अनुकरणीय कार्य करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला खपरी धोबी के सभी बच्चों को टाई और बेल्ट वितरण किया।
बेमेतरा। स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है और मंदिर में दान करने वाले समाज सेवकों की कभी कोई कमी नहीं रही है। साजा नगर के एक ऐसे ही समाज सेवक जितेंद्र जैन ने एक अनुकरणीय कार्य करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला खपरी धोबी के सभी बच्चों को टाई और बेल्ट वितरण किया।
विद्यालय के प्रधान पाठक धनेश रजक की शिक्षा के प्रति समर्पित भाव और बच्चों के प्रति लगन को देखते हुए समाज सेवी जितेंद्र जैन ने यह अनुकरणीय कार्य किया है। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश बच्चे गरीब परिवार से आते हैं। उनके पालक गरीब और श्रमिक वर्ग से आते हैं और वे अपने बच्चों के लिए टाई और बेल्ट नहीं खरीद सकते। शाला के प्रधान पाठक धनेश रजक से मधुर संबंध के चलते उन्होंने विद्यालय के सारे बच्चों को टाई-बेल्ट वितरण कर खुश कर दिया है। टाई और बेल्ट पाकर आज बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : नई दिल्ली की टीम पहुंची मगरघटा स्कूल : बच्चों की भाषाई और गणित कौशल की हुई जांच
स्कूल प्रबंधन ने समाजसेवी के प्रति जताया आभार
वितरण के अवसर पर जितेंद्र जैन ने कहा कि, जब भी विद्यालय में किसी चीज की आवश्यकता होगी तो मैं हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि, इस तरह के काम करके मुझे भी बहुत ही आत्मिक खुशी होती है। विद्यालय के बच्चों के लिए बेल्ट-टाई वितरण के लिए जितेंद्र जैन को शाला के प्रधान पाठक धनेश रजक, शिक्षक थुकेल राम तारम और शिक्षिका विजयलक्ष्मी रावत ने हार्दिक धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर मिडिल स्कूल से तारकेश्वर निर्मलकर, चन्द्रशेखर कश्यप, रूखमणी सेन, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिथुन पटेल, राजेंद्र निर्मलकर और विद्यार्थी मौजूद रहे।