दवा कारोबारी गिरफ्तार : महादेव सट्टा मामले में लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया

रायपुर के दवा कारोबारी को महादेव सट्टा मामले में यूपी की लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खाते से करोड़ों का ट्रांजैक्शन हुआ है। 

Updated On 2024-11-25 10:31:00 IST
महादेव सट्टा मामले में लखनऊ पुलिस ने दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया

रायपुर। लखनऊ पुलिस ने महादेव सट्टा मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस की टीम देर रात रायपुर पहुंची थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई। आरोपी कारोबारी के खाते से करोड़ों के ट्रांजैक्शन हुए हैं। 

दरअसल, महादेव सट्टा मामले में बीते महीने उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने कारोबारी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए लखनऊ तलब किया था। लेकिन आरोपी पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ था। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।  

Similar News