आधी रात हुआ विवाद : बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला

राजधानी में चाकूबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क दुर्घटना के बाद भिड़े दो पक्ष, बीच- बचाव करने आए युवक को महंगा पड़ा।

Updated On 2024-04-08 11:49:00 IST

रायपुर। आजाद चौक थाना क्षेत्र में रविवार को आधी रात सड़क दुर्घटना को लेकर दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद में बीच- बचाव करने पहुंचे युवक पर आरोपी युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। राजधानी में चाकूबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात बीच चौक पर खुलेआम युवकों ने चाकू से हमला करते हुए बीच-बचाव करने पहुंचे युवक को ही घायल कर दिया।

पुलिस के अनुसार, ब्राह्मण पारा निवासी अभय मिश्रा रात में कही से अपने घर लौट रहे थे। जब वे आजाद चौक पहुंचे तो वहां दो पक्षों के बीच सड़क दुर्घटना को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। बीच-बचाव के लिए जब अभय ने प्रयास किया तो आक्रोशित युवकों ने अभय पर ही चाकू से हमला कर दिया। उनके उग्र तेवर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर बचाव के लिए पहुंचे युवक की छाती पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी सचिंद्र चौधरी और गजेंद्र भोई की पहचान हुई है। घायल युवक का मुलाहिजा कराने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

Similar News

गोवा में 'आदि लोकोत्सव' पर्व–2025: सीएम साय हुए शामिल, बोले- राष्ट्रबोध का संगम बना यह आयोजन

दंतेवाड़ा में 63 माओवादियों का समर्पण: सीएम साय बोले- बंदूक नहीं, संवाद और विकास ही स्थायी समाधान

विवि. खेल में दक्षिण क्षेत्र की ऐतिहासिक छलांग: राज्य स्तरीय स्पर्धा में उपविजेता बनकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया गौरव

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: धोखाधड़ी के मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन: 8 मिनट में 200 सवाल हल कर जगदलपुर के बच्चों ने रचा कीर्तिमान

अवैध रूप से डुप्लीकेट यूरिया की बिक्री: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार