अटकलों पर विराम : जुनेजा बने रहेंगे डीजीपी, सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा अगले कुछ महीने अपने पद पर बने रहेंगे। राज्य सरकार ने केंद्र को अपनी ओर से प्रस्ताव भेज दिया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-03 11:46:00 IST
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा अगले कुछ महीने अपने पद पर बने रहेंगे ये साफ हो गया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार श्री जुनेजा को एक्सटेंशन देने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को अपनी ओर से प्रस्ताव भेज दिया है। बताया गया है कि यह एक्सटेंशन 6 महीने तक के लिए हो सकता है। श्री जुनेजा इसी महीने की चार तारीख को सेवानिवृत्त होने वाले थे। माना जा रहा था कि उनके स्थान पर नए डीजीपी की नियुक्ति हो जाएगी, लेकिन इस नई नियुक्ति के लिए डीपीसी नहीं की गई थी। यह डीपीसी यूपीएससी दिल्ली में होने वाली थी।

अटकलों पर लगा विराम

इधर राज्य में डीजीपी बदलने की संभावनाओं को लेकर अटकलों में नए डीजीपी के नाम की चर्चाएं भी तेज हो गई थी। सारी चर्चाओं, अटकलों पर उस समय विराम लग गया जब राज्य सरकार की ओर से श्री जुनेजा को एक्सटेंशन देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया। 

Similar News