खतरनाक हादसा : खाली सड़क पर फर्राटे भर रहा ट्रैक्टर लहराता हुआ पलट गया, दर्जनभर सवार हुए घायल, देखिए वीडियो

कोंटा में दर्जनभर ग्रामीण ट्रैक्टर में बैठकर राशन लेने के लिए 35 किमी. दूर दुरमा गांव से कोंटा आ रहे थे। तभी अचानक खाली सड़क पर ट्रैक्टर लहराकर पलट गया। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-14 15:12:00 IST
पलटा हुआ ट्रैक्टर

रफीक खान- कोंटा। छत्तीसगढ़ के सबसे दक्षिणी छोर पर बसे कोंटा के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर पर से चालक का कंट्रोल छूटा और वह सड़क पर ही लहराते हुए पलट गया। इस खतरनाक हादसे में ट्रैक्टर पर सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, दर्जनभर ग्रामीण ट्रैक्टर में बैठकर राशन लेने के लिए 35 किमी. दूर दुरमा गांव से कोंटा आ रहे थे। तभी अचानक खाली सड़क पर ट्रैक्टर लहराकर पलट गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों और सीआरपीएफ के जवानों की मदद से CHC में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद एसडीएम, एएसपी और जनपद के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

Similar News