CIMS Hospital: कॉपर वायर का कनेक्शन चुराया, खरीददार समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर जिले में सिम्स अस्पताल से एसी का कॉपर वायर चोरी करने वाले 2 चोर और खरीदार समेत तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-05-16 10:42:00 IST
संदीप करिहार-बिलासपुर। बिलासपुर जिले में सिम्स अस्पताल से एसी का कॉपर वायर चोरी करने वाले 2 चोर और खरीदार समेत तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दरअसल, आरोपियों ने 72000 रुपए के 18 ए.सी का कॉपर वायर कनेक्शन चुराया था।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी किशन आडिल और प्रदीप कचेर खरीददार गणेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी किए गए संपत्ति को जप्त किया गया है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने सिम्स विजिट के दौरान एफआईआर के निर्देश दिए थे। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एफ.आई.आर दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।