मकान में मिली वृद्धा की सड़ी-गली लाश: 20 दिन पहले ही हो चुकी थी मौत, बेटे ने पुलिस से छुपाया
जशपुर जिले में एक किराए के मकान में 65 वर्षीय महिला की सड़ी-गली लाश मिली है। बुजुर्ग महिला के बेटे ने लगभग 20 दिन तक शव को पुलिस से छुपा के रखा था।
वही मकान जहां वृद्धा का शव मिला
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ एक किराए के मकान के बंद कमरे से 65 वर्षीय महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 65 वर्षीय मृतक बुजुर्ग माँ के साथ उसका अविवाहित बेटा रहता था, जिसने लगभग 20 दिन तक माँ के शव को पुलिस से छुपा के रखा था।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कुनकुरी के रेमते रोड का है। जहां मकान मालिक दिलीप कुमार कुजूर के मकान के फर्स्ट फ्लोर में किराए पर रह रही महिला के कमरे से तेज बदबू आ रही थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों को शक हुआ, तब जाकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
अपने बेटे के साथ 2021 से रह रही थी मृतका
सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कर कार्रवाई की गई और ताला तोड़कर जब कमरे को खोला गया, तो अंदर महिला का शव मिला।मृतिका की पहचान सबीना खलखो, पति स्वर्गीय मारियानुस खलखो, उम्र 65 वर्ष, निवासी सराईटोली कस्तूरा, थाना दुलदुला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, सबीना खलखो अपने 25 वर्षीय बेटे प्रवीण खलखो के साथ दिसंबर 2021 से इस मकान में रह रही थी।
बुजुर्ग की 6 दिसंबर को हो चुकी थी मौत
हैरान करने वाली बात यह है कि, बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब थी और 6 दिसंबर को ही उनकी मौत हो चुकी थी, लेकिन उसने यह बात किसी को नहीं बताई। कमरे में बंद शव से जब तेज बदबू फैलने लगी, तब जाकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मृतका का बेटा प्रवीण खलखो अविवाहित है और आदतन शराबी, जिसे पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।