मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ विवाद: FIR से भड़के बजरंग दल ने थाने के बाहर किया हवन-प्रदर्शन, पुलिस से चर्चा हुई विफल अब हाईवे जाम करने की तैयारी

मैग्नेटो मॉल की क्रिसमस सजावट तोड़फोड़ के बाद दर्ज FIR का बजरंग दल ने जोरदार विरोध किया। तेलीबांधा थाना के सामने चक्काजाम और हवन कर अब हाईवे जाम करने की तयारी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-27 17:55:00 IST

तेलीबांधा थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते बजरंग दल कार्यकर्ता

रायपुर। कांकेर जिले की घटना के विरोध में हुए छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ पर FIR दर्ज होने के बाद बजरंग दल भड़क गया है। तेलीबांधा थाना के सामने चक्काजाम और हवन के साथ संगठन ने पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई।

मॉल में तोड़फोड़, क्रिसमस सजावट को नुकसान
बंद के दौरान रायपुर के वीआईपी चौक स्थित मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शनकारियों ने अंदर और बाहर दोनों जगह तोड़फोड़ करते हुए क्रिसमस सजावट, ट्री, लाइटिंग और डिस्प्ले सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की।


FIR पर भड़का बजरंग दल, थाने के बाहर किया चक्काजाम
पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार सुबह से ही बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना पहुंचकर चक्काजाम में बैठ गए। उन्होंने सड़क पर हवन किया और पुलिस प्रशासन तथा सरकार को 'सद्बुद्धि' देने के लिए यज्ञ भी किया। प्रदर्शन ने मौके पर तनाव बढ़ा दिया।


पुलिस व प्रशासन ने संभाला मोर्चा
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 2 ASP, 4 CSP, 12 थाना प्रभारी सहित अतिरिक्त बल मौके पर तैनात किया गया है। सुरक्षा कारणों से मंदिर हसौद, एयरपोर्ट और अन्य इलाकों से रायपुर प्रवेश करने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। तेलीबांधा चौक से ट्रैफिक को नेशनल हाईवे की ओर भेजा जा रहा है।


सजावट के नुकसान पर FIR अनुचित
बजरंग दल नेताओं ने पुलिस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने मॉल में तोड़फोड़ नहीं की, सजावट को हुए नुकसान को इतना बड़ा मुद्दा बनाकर FIR दर्ज करना एकतरफा और अनुचित है।

Tags:    

Similar News