कवर्धा में कांग्रेस का प्रदर्शन : लोहारीडीह कांड सहित कई मुद्दों पर खोला मोर्चा, डिप्टी सीएम के कार्यालय का करेंगे घेराव
कवर्धा में आज कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करेंगे।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-10-21 11:48:00 IST
कवर्धा। लोहारीडीह पीड़ितों को न्याय दिलाने और जेल में बंद लोगों को रिहा करने के साथ ही प्रदेश में बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोला है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कवर्धा जिले में आज बड़ा प्रदर्शन करेगी।
कवर्धा। कांग्रेस कमेटी का बड़ा प्रदर्शन, शहर में बड़ी संखा में पुलिस बल तैनात. @KabirdhamDist #Chhattisgarh @INCChhattisgarh @CG_Police pic.twitter.com/fJ2BGizXQf
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 21, 2024
आज कांग्रेस कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।