शासकीयकरण की मांग पर समिति का गठन : सीएम साय ने की थी घोषणा, 30 दिनों के भीतर प्रतिवेदन शासन को करेगी प्रस्तुत

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने घोषणा के अनुसार पंचायत सचिवों के शासकीयकरण हेतु समिति का गठन किया है। यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-07-21 13:49:00 IST
सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने घोषणा के अनुसार पंचायत सचिवों के शासकीयकरण हेतु समिति का गठन किया है। पंचायत सचिव दिवस के अवसर पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पंचायत सचिव संघ के शासकीयकरण की मांग पर घोषणा किया था कि इसके कियान्वयन के लिए समिति का गठन किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पंचायत सचिवों की शासकीयकरण की मांग और इसके कियान्वयन के विचार हेतु समिति का गठन किया गया है। सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राजेश सिंह राणा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संचालक, पंचायत संचालनालय प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य सचिव तथा वित्त नियंत्रक, विकास आयुक्त कार्यालय मो.यूनूस को सदस्य बनाया गया है। यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी।

Similar News