सीएम साय का बड़ा ऐलान : छत्तीसगढ़ में मीसा बंदियों को फिर से मिलेगी पेंशन

सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीसााबंदियों के लिए पेंश योजना फिर से लागू करने का बड़ा ऐलान किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-02-26 19:50:00 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय ने अपने विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कई बड़े ऐलान किए। इनमें सबसे बड़ी घोषणा मीसार बंदियों का पेंशन फिर से शुरू करना है। 

सीएम श्री साय ने इसके अलावा भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें मुख्य रूप से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर की मांग पर कुरूद में मिल्क रूट और चिलिंग प्लांट की घोषणा की गई है। वहीं दुर्ग संभाग में ACB का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने आबकरी विभाग को सुदृढ़ बनाए जाने का भी ऐलान किया है। 

आबकारी विभाग में 168 पदों की वृद्धि 

आबकारी विभाग में राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी के लिए 168 पदों की वृद्धि की गई है। ऊर्जा विभाग में किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 3500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। पशु पालन विभाग के तहत डेयरी उद्यम को बढ़ावा देने 10 करोड़ का प्रावधान रखने की जानकारी उन्होंने दी है। मछली पालन के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने एक्वा पार्क की स्थापना होगी। प्रदेश में परिवहन केन्द्रों का विस्तार किया जायगा।

रायगढ़, सरगुजा, दुर्ग में खादी विक्रय केंद्र खुलेंगे

इसके अलावा सीएमसाय ने राज्य के 8 शहरों में आटोमेटिक फिटनेस सेंटर शुरू करने की जानकारी दी। ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने यूनिटी मॉल शुरू किए जायेंगे। तीन जिलों में नवीन हथकरघा कार्यालय शुरू किए जायेंगे। रायगढ़, सरगुजा, दुर्ग में खादी विक्रय केंद्र खोले जायेंगे। विमानन क्षेत्र में अधोसंरचना का विकास किया जयेगा। दिल्ली- जबलपुर फ्लाइट का बस्तर तक विस्तार करने बजट में प्रावधान रखा गया है।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत