चित्रकोट महोत्सव : 24 फरवरी को होगा आगाज, बस्तर की कला- संस्कृति की दिखेगी अद्भुत छटा
जगदलपुर में आगामी 24- 25 को दो दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में प्रदेश समेत देशभर के कलाकार अपनी प्रतुती देंगे।
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में आगामी 24- 25 फरवरी से चित्रकोट महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान चित्रकोट महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी।
जगदलपुर। आगामी 24- 25 फरवरी से चित्रकोट महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. @BastarDistrict #Chhattisgarh #collector pic.twitter.com/r8KchEMfiW
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 22, 2025
चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक दो दिनों तक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रदेश समेत देशभर से कलाकार बस्तर पहुंचेंगे। इस दौरान ये कलाकार अपने कला की छटा बिखरेंगे। वहीं इस बार स्थानीय और दूर- दराज से आने वाले पर्यटक पहली बार पैरामोटर राइडर का आंनद ले सकेंगे। साथ ही चित्रकोट जलप्रपात को ऊपर से भी निहार सकेंगें।
इसे भी पढ़ें...इंद्रावती टाइगर रिजर्व बना वन्यप्राणियों का बसेरा : चारा- पानी की सुविधा की जा रही
बस्तर के कला- संस्कृति की दिखेगी छटा
चित्रकोट महोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। हर साल की तरह इस साल भी चित्रकोट महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस महोत्सव में बाहर से आने वाले कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही देशभर से आने वाले पर्यटक भी बस्तर की कला और संस्कृति से रुबरु होंगे।