बंद हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : साय सरकार ला रही  क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, मितान क्लबों के 7 करोड़ सीज

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक योजना को साय सरकार ने बदलने का मन बना लिया है। सरकार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक योजना को बदलकर क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लाने जा रही है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-07-16 12:46:00 IST
खेल मंत्री टंक राम वर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक योजना की शुरुआत तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने की थी। लेकिन अब सरकार बदलने के बाद साय सरकार ने इसे बदलने का मन बना लिया है। सरकार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक योजना को बदलकर क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लाने जा रही है। 

इस मामले को लेकर खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि, केंद्र सरकार की खेलों इंडिया की तर्ज पर हम छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना ला रहे है। इस योजना में कई पारंपरिक खेल भी शामिल हैं. कांग्रेस सरकार ने खेलों के नाम पर कुछ नहीं किया और राजीव युवा मितान क्लब में भी करोड़ों का घपला किया। क्लब के खातों को फ्रिज करके साढ़े 7 करोड़ रुपए वापस ले लिया गया है। 

बघेल सरकार ने की थी शुरुआत 

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत पिछले वर्ष 17 जुलाई को हरेली के दिन हुई थी। हालांकि, इसकी घोषणा वर्ष 2022 में ही कांग्रेस सरकार द्वारा कर दी गई थी। भूपेश बघेल सरकार ने इसके लिए 25 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था। इस योजना के अंतर्गत 4 स्तर पर खेल होते थे। सभी खेल ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर कराए जाते थे। इन खेलों में 18 से 40 साल तक के महिला और पुरुष शामिल हो सकते थे। 

इन खेलों को किया गया था शामिल 

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कई तरह के पारंपरिक खेल शामिल किये गए थे। जिनमें राज्य के कुल 14 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया था। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गेड़ी दौड़, गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, पिठ्ठुल, संखली, रस्साकसी, कंचा, बिल्लस, फुगड़ी, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबीकूद जैसे खेलों में प्रतिस्पर्धा आयोजित करायी जाती थी। 

Similar News