CG Board results live : 10वीं में सिमरन शब्बा रहीं टापर,12वीं में महक अग्रवाल ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने CG Board 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर परिणामों की जानकारी दी। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-05-09 13:30:00 IST
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने CG Board 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 10वीं में आत्मानंद विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ किया टॉप। वहीं 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल टापर रहीं। वहीं 10वीं की प्रावीण्य सूची में कुल 59 नाम शामिल हैं। उधर 12वीं की प्रवीण्य सूची में कुल 20 नाम शामिल हैं।

इस साल CG Board के 10 वीं कक्षा में 3 लाख 45 हजार 556 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से 75.6%  छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। वहीं 12 वीं में 2 लाख 61 हजार 22 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 80.7% पास हुए हैं। नतीजे जारी होते ही छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://results.cg.nic.in/ में जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। Full View

12वीं में महक अग्रवाल ने किया टॉप, देखिए पूरी मेरिट लिस्ट

सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ10वीं में किया टॉप

10 वीं में 2024 के बोर्ड एग्जाम में 3 लाख 40 छात्र सम्मिलती हुए। 75.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 34.6 प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।  12 वीं में 2लाख 55 हजार छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। 2 लाख 58 छात्रों के परिणाम जारी किए हैं। प्रथम श्रेणी में 34.74 प्रतिशत पास हुए हैं। तृतीय श्रेणी में 4.45 प्रतिशत पास हुए हैं। सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ10वीं में  किया टॉप। आत्मानंद विद्यालय की छात्रा है टापर। जशपुर की छात्रा हैं सिमरन शब्बा। 

Similar News