भाजपा का पीसीसी चीफ से सवाल : कांग्रेस से सिर्फ दो ही विधायक सवाल करते हैं, तो बाकी के 33 को पार्टी से कब निकालेंगे 

शराब घोटाले पर ED के एक्शन के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस एक्शन को विधानसभा में सवाल पूछने से रोकने की कवायद बता रहे हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-03-11 13:44:00 IST
भाजपा मीडिया सेल प्रमुख अमित चिमनानी और पीसीसी चीफ दीपक बैज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में हुए कथित शराब घोटाले पर एजेंसियां एक्शन में हैं। कई अफसरों, कांग्रेस से जुड़े लोगों के बाद अब शराब घोटाले में जांच की आंच पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के घर तक पहुंच गई है। कांग्रेसी इस एक्शन को विधानसभा में सवाल पूछने पर मुंह बंद करने के लिए की जा रही डराने वाली कार्रवाई बता रहे हैं। इस पर प्रदेश भाजपा मीडिया सेल प्रभारी ने पीसीसी चीफ से सवाल पूछा है।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने x पर पोस्ट करके पीसीसी चीफ दीपक बैज और कांग्रेस संगठन से पूछा है कि, क्या वे अपने 33 विधायकों को सवाल न पूछने पर कांग्रेस से निष्काषित करने जा रहे हैं? उन्होंने आगे लिखा कि, भूपेश जी बार- बार इस बयान को दोहरा रहे हैं और साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस के केवल 2 ही विधायक सवाल पूछते हैं? नेता प्रतिपक्ष भी सवाल नहीं पूछते? इस हिसाब से तो चरण दास महंत सहित सभी 33 कांग्रेस विधायकों को कांग्रेस से निष्काषित कर देना चाहिए? 

क्या कहते रहे बघेल और अन्य कांग्रेसी

उल्लेखनीय है कि, सोमवार को अपने घर पर दिनभर चली ED की कार्रवाई के बाद देर शाम मीडिया से चर्चा करते हुए भी श्री बघेल ने कहा था कि, पहले लखमा ने विधानसभा में सवाल पूछा तो ED को उनके घर भेज दिया गया। मैंने सवाल पूछा तो मेरे घर ED पहुंच गई। उनके अलावा भी कई कांग्रेस नेता इसी तरह की बात करते सुने गए हैं। वहीं श्री लखमा ने भी जेल भेजे जाने से पहले ED दफ्तर से बाहर निकलकर इसी तरह की बात कही थी।

Similar News

गोवा में 'आदि लोकोत्सव' पर्व–2025: सीएम साय हुए शामिल, बोले- राष्ट्रबोध का संगम बना यह आयोजन

दंतेवाड़ा में 63 माओवादियों का समर्पण: सीएम साय बोले- बंदूक नहीं, संवाद और विकास ही स्थायी समाधान

विवि. खेल में दक्षिण क्षेत्र की ऐतिहासिक छलांग: राज्य स्तरीय स्पर्धा में उपविजेता बनकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया गौरव

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: धोखाधड़ी के मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन: 8 मिनट में 200 सवाल हल कर जगदलपुर के बच्चों ने रचा कीर्तिमान

अवैध रूप से डुप्लीकेट यूरिया की बिक्री: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार