दिनदहाड़े फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने : सुरक्षाकर्मियों ने भी की थी जवाबी कार्रवाई, भागते हुए नजर आए शूटर 

कोयला कारोबारी के ऑफिस पर फायरिंग के मामले में सीसीटीवी फोटोज सामने आया है। शनिवार को कोयला कारोबारी पर फायरिंग की गई थी।

Updated On 2024-07-14 12:47:00 IST
फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज

रायपुर। रायपुर में कोयला कारोबारी के ऑफिस पर फायरिंग के मामले में सीसीटीवी फोटोज सामने आया है। शनिवार को कोयला कारोबारी पर फायरिंग की गई थी। जिसमें एक गोली हवा में तो दूसरी गोली कार में चली। वीडियो में सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग भी की है। फायरिंग के बाद शूटर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, रायपुर में कोयला कारोबारी पर गोली चलाई गई थी। दो बार फायरिंग की गई थी। इसमें एक गोली हवा में चली और दूसरी गोली कार के शीशे पर लगी। 

शनिवार सुबह 11 बजे कारोबारी पर हुई थी फायरिंग 

शनिवार सुबह 11 बजे कारोबारी पर फायरिंग हुई। आशंका जताई जा रही है कि, फायरिंग कारोबारी पर डर बैठाने के लिए गई है। जिससे की वह डरकर कोल लेवी की रकम देने को तैयार हो जाए। 

बाइक छोड़कर भागे दोनों शूटर

फायरिंग के बाद दोनों शूटर बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। रायपुर पुलिस ने शूटरों के बाइक को बरामद कर लिया है। 

Similar News