पत्नी के लिए प्रचार पड़ा महंगा : ग्रामीण सेवा सहकारी समिति का व्यवस्थापक बर्खास्त

ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में शामिल आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन किया।

Updated On 2025-02-11 17:50:00 IST
बर्खास्त

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक चंद्रमौली गंधर्व को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, नगर पंचायत लवन में निकाय अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में शामिल हुए। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक चंद्रमौली गंधर्व ने आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन किया। जिसके कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय और सहकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, चंद्रमौली गंधर्व, जो कि ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित, लवन में व्यवस्थापक के पद पर कार्यरत थे। चुनावी गतिविधियों में भाग लेने के चलते सेवा से हटा दिया गया है। जांच में पाया गया कि, वे नगर पंचायत लवन में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पत्नी डालेश्वरी गंधर्व के लिए सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें... चुनाव कार्य में लापावाही : जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पाठक और दो शिक्षकों को किया निलंबित, नहीं पहुंचे थे मतदान सामग्री लेने

आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन

सरकारी एवं सहकारी संस्थानों के कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त होने की अनुमति नहीं होती है। इसलिए उनके इस कार्य को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन माना गया। इस उल्लंघन के चलते प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लवन के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें उनके पद से हटा दिया गया।

Similar News