चुनाव कार्य में लापावाही : जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पाठक और दो शिक्षकों को किया निलंबित, नहीं पहुंचे थे मतदान सामग्री लेने

Negligence,  election work,  District Election Officer, suspended teachers ,collect polling material
X
निलंबित
जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्याख्याता, प्रधान पाठक और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। तीनों शिक्षक मतदान सामग्री लेने नहीं पहुंचे थे। 

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्याख्याता, प्रधान पाठक और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, तीनों की चुनाव में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद तीनों मतदान सामग्री लेने नहीं पहुंचे। इसके बाद तीनो को निलंबित कर दिया गया।

Order

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मिस्दा के व्याख्याता अमित सिंह चंदेल का ड्यूटी जिला जांजगीर चांपा में मतदान दल पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। स्व. चंद्र किरण शर्मा कन्या पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण के शिक्षक टुमन लाल साहू की ड्यूटी मतदान दल क्रमांक - 1 में लगाया गया था।

Order

मतदान सामग्री लेने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेंड्रीभांठा बुलाया था

शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा अमोदा के प्रधान पाठक आनंद राम गोंड का ड्यूटी मतदान दल क्रमांक 10 में मतदान अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। तीनों शिक्षकों को 10 फरवरी को मतदान सामग्री के सुबह 7 बजे शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेंड्रीभांठा जांजगीर में बुलाया गया था, लेकिन बिना कोई सूचना दिए तीनों मतदान सामग्री लेने नहीं निर्धारित समय के बाद भी 10.30 बजे तक नहीं पहुंच पाए। ताकि निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। तीनों शिक्षकों के कारण मतदान दल प्रभावित हुआ है।

Order

शिक्षक टुमन लाल साहू को शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ नियत किया

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में व्याख्याता अमित सिंह चंदेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिस्दा का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ निर्धारित किया गया है। टुमन लाल साहू शिक्षक स्व. चंद्र किरण शर्मा कन्या पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ नियत किया गया। प्रधान पाठक आनंद राम गोंड को शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा अमोदा का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ नियत किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story