बोरवेल ने उगली आग : खुदाई पूरी होने के बाद उठी तेज लपटें, देखिए वीडियो
सूरजपुर में बोरवेल की खुदाई होने के बाद बोरिंग से तेजी से आग निकलने लगी। ग्रामीण के खेत में दो दिनों से बोरिंग का काम चल रहा था।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2024-12-30 10:02:00 IST
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है। खेत में बोरवेल की खुदाई होने के बाद अचानक जमीन से आग की तेज लपटें निकलने लगी। इस दौरान बोरवेल से आग निकलते देखकर सभी लोग हैरान हो गए। ग्रामीण के खेत में दो दिनों से बोरिंग का काम चल रहा था।
सूरजपुर। बोरवेल की खुदाई होने के बाद जमीन से तेजी से आग निकलने लगी। ग्रामीण के खेत में दो दिनों से बोरिंग का काम चल रहा था। #Chhattisgarh #news #haribhoomi pic.twitter.com/Y3PfXUOHd6
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 30, 2024
बोरवेल का काम पूरा होने के बाद आग की लपटें निकलने लगी। वहीं आग निकालने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है। जिसके बाद लोगों ने आग को बुझाने की भी कोशिश की लेकिन आग जलता रहा। यह मामला ओंड़गी ब्लॉक के चिकनी गांव का है।