बीजापुर में आईडी ब्लास्ट : बांस लेने गए ग्रामीण की नक्सलियों की IED की चपेट में आने से हुई मौत 

बीजापुर में आईडी की चपेट में आने से एक आदिवासी ग्रामीण की मौत हो गई है। मृतक का नाम बनारू अकाली बताया जा रहा है। वह बांस लेने के लिए पहाड़ पर गया था। 

Updated On 2024-12-16 21:37:00 IST
IED ब्लास्ट

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर  में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी की चपेट में आने से एक आदिवासी ग्रामीण की मौत हो गई है। मृतक का नाम बनारू अकाली बताया जा रहा है। वह बांस लेने के लिए पहाड़ पर गया था, इसी दौरान वापसी के बीच वह नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईडी की चपेट में आ गया। यह पूरा मामला कौशलनार के पटेलपारा का है। 

नक्सलियों की IED की चपेट में आने से हुई थी मासूम की मौत 

उल्लेखनीय है कि, नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर में नक्सलियों के लगाए गए आईडी की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई थी। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिये नक्सलियों ने IED बम लगाया था। इसी बीच मासूम ग्रामीण इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई है। गंगालूर थाना क्षेत्र के पटेलपारा मुतवेंडी का रहने वाला ग्रामीण गड़िया मुतवेंडी से 3 किलोमीटिर दूर वनोपज संग्रहण के दौरान आदिवासी युवक की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने दी है। 

इसे भी पढ़ें... नक्सलियों ने लगाया IED : सुरक्षा बलों को उड़ाने का था प्लान, चपेट में आए मासूम ग्रामीण की मौत


 

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति