जीएसटी की बड़ी कार्रवाईः तीन बड़े स्टील कारोबारियों के यहां छापा, करोड़ों की वसूली

छत्तीसगढ़ जीएसटी प्रवर्तक विंग ने रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़, ईश्वर इस्पात और ईश्वर टीएमटी के यहां छापा मारा। 

Updated On 2024-02-23 15:32:00 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के  जीएसटी प्रवर्तक विंग ने रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़, ईश्वर इस्पात और ईश्वर टीएमटी के यहां छापा मारा। प्रवर्तक विंग ने उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की। जांच में पता चला कि, तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं ने 6.75 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की है। आगे की कार्रवाई में यह रकम और भी बढ़ सकती है। इन फर्मों ने मौके पर अधिकारियों के सामने 4.75 करोड़ रुपए जीएसटी जमा किया गया। इन फर्मों द्वारा कच्चा स्क्रैप खरीद कर सरिया बनाया जा रहा था और जीएसटी की चोरी की जा रही थी।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ की जीएसटी की प्रवर्तन विंग सक्रिय है। प्रवर्तन विंग स्क्रैप से जीएसटी चोरी पर लंबे समय से नजर रख रही थी। इसमें विभाग द्वारा एडवांस आईटी टूल्स का प्रयोग कर ईवे बिल की जांच से मिली जानकारियों और फील्ड से एकत्र की जा रही सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Similar News