रंग ला रही शिक्षक की मेहनत : प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा के पढ़ाए 81 बच्चों का हो चुका नवोदय विद्यालय में चयन

शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया विकासखण्ड साजा में पदस्थ प्रधान पाठक अब तक जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए 81 बच्चों का चयन करा चुके हैं। 

Updated On 2025-03-26 17:12:00 IST
इन बच्चों का हो चुका है चयन

बेमेतरा। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा पूरे जिले में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वे बेमेतरा जिले के एक छोटे से विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया विकासखण्ड साजा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है। उनके कुशल मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए अब तक 81 बच्चों का चयन हो चुका है। 

प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में इस वर्ष 2025 उनके निर्देशन में 11 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें सहयोगी शिक्षक के रूप में विशेषर नेताम प्रधान पाठक बीजागोड़ का विशेष सहयोग रहा। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया से तीन बच्चों का चयन हुआ। जिसमें जयश्री साहू, गोपाल साहू, आयुष साहू, कोरवाय से ओगेश्वरी यादव, युगल नेताम, केहका से कामेश सिन्हा, प्राथमिक शाला खैरी से दो बच्चों का चयन हुआ जिसमें आशीष कुमार जंघेल, मानवी जंघेल, कोगिंयाकला से तामेश्वरी निषाद, धनंजय साहू, निजामुद्दीन अंसारी का चयन हुआ है। 

प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा

बच्चों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न और संख्यात्मक प्रश्नों का कराया जाता है अभ्यास 

प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा पढ़ाई के साथ-साथ मॉक टेस्ट लेकर साप्ताहिक अभ्यास भी कराते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न और संख्यात्मक प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करते रहते हैं।। वे अपने गाँव में सुबह और शाम को मार्गदर्शन के लिए कक्षाएं लगाते है। जिसमें बच्चे बहुत दूर दूर से गाँव से आते है, और पुरी लगन के साथ सीखते है। चयनित सभी बच्चों को उन्होंने बहुत-बहुत बधाई दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। संकुल के सभी शिक्षक ने बधाई दिया। 

इन प्राचार्य और शिक्षकों ने दी बधाई 

संकुल प्राचार्य केहका कमलेश कुमार गायकवाड़, संकुल समन्वयक राजेश जायसवाल, शाला के शिक्षक उत्तम साहू, खुमान साहू, कुलेश्वर ठाकुर, गिरवर ध्रुव, पूर्व सरपंच युवराज साहू, संकुल समन्वयक सुवरतला मनीराम श्रीवास, दीपिका वर्मा, संकुल समन्वयक बोरतरा मुन्ना लाल साहू ने सभी बच्चों की  उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।

Similar News

नशेड़ी युवकों में चाकूबाजी: एक की मौत, दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

रायपुर में पकड़ी गईं कजाकिस्तान की दो महिलाएं: बिना वीजा-पासपोर्ट के रह रहे थे, हिरासत में लिए गए

मंच पर अश्लील डांस: एसडीएम को नोटिस, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

स्टंट करते खेत में घुसा बाइक: चार लड़के कर रहे थे रेसिंग , एक की मौत