बलौदाबाजार हिंसा : बड़े भाई ने ली विधायक देवेंद्र यादव की जमानत, रिहाई की कॉपी लेकर रायपुर हुए रवाना 

बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। यादव के बड़े भाई ने उनकी जमानत कराई है। 

Updated On 2025-02-21 14:54:00 IST
विधायक देवेन्द्र यादव के बड़े भाई उनके वकील के साथ

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेन्द्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। रिहाई का आदेश बलौदाबाजार कोर्ट से पारित किया है। जिसके बाद रिहाई के आदेश की कॉपी लेकर देंवेंद्र यादव के वकील रायपुर रवाना हो गए हैं। जिसे उनके वकील सेंट्रल जेल में प्रस्तुत करेंगे। 

विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई  रोहित यादव ने जमानत कराई है। इस दौरान यादव को 25- 25 हजार के दो जमानत पर रिहा किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जमानत की प्रक्रिया बलौदाबाजार जिला सत्र न्यायालय में पूरी की गई। जहां न्यायाधीश ने 25-25 हजार रुपये की दो जमानत राशि निर्धारित की।

रिहाई की कॉपी लेकर रायपुर रवाना 

विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई रोहित यादव ने ली। रिहाई आदेश की प्रति मिलने के बाद उनके वकील इसे रायपुर सेंट्रल जेल में प्रस्तुत करेंगे।जिसके बाद ही देवेन्द्र यादव की रिहाई संभव होगी। 

Similar News

जंबूरी का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर खण्डेलवाल: बोले- छत्तीसगढ़ ने एक महीने के भीतर की बेहतरीन व्यवस्था

शंकर नगर विद्या मंदिर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम: छात्रों को ड्रग्स के नुकसान और क़ानूनी प्रावधानों के बारे में दी जानकारी

ब्रह्मवीर सिंह के उपन्यास 'प्रत्याघात' का लोकार्पण: नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में समारोह, चित्रा मुदगल होंगी मुख्य अतिथि

24 वर्षीय मूक-बधिर युवती के साथ दुष्कर्म: गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस