IIRS इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट: सीएम साय ने की मंडी शुल्क एक साल के लिए 0 प्रतिशत करने की घोषणा, बोले- हमारे यहां हजारों किस्म के चावल उपलब्ध

IIRS इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का समापन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने मंडी शुल्क एक साल के लिए 0 प्रतिशत करने की घोषणा की।

Updated On 2026-01-10 16:33:00 IST

IIRS इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में सीएम विष्णु देव साय 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय IIRS इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का समापन समारोह है। व्यापार, तकनीक, क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहे। सीएम श्री साय ने मंडी शुल्क एक साल के लिए 0 प्रतिशत करने की घोषणा की।

सीएम श्री साय ने कहा कि, इस साल सबमिट पहले से ज्यादा भव्य है। 6 देशों के एंबेसी प्रतिनिधि मौजूद हैं। 12 देशों से प्रतिनिधि और एक्सपर्ट आए हैं। राइस सेक्टर में मील का पत्थर साबित सबमिट होगा। APEDA कार्यालय का रायपुर में शुभारंभ हुआ। उन्होंने आगे कहा कि, दूसरे संस्करण का आयोजन छत्तीसगढ़ में होना सौभाग्य का विषय है। धान की जितनी प्रजातियां छत्तीसगढ़ में हैं, उतनी कहीं और नहीं है। छत्तीसगढ़ में हजारों किस्म के चावल उपलब्ध हैं। मंडी शुल्क पहले जीरो प्रतिशत था, जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। एसोसिएशन ने फिर मांग की तो हम इस मंच से घोषणा करते हैं कि अगले एक साल के लिए मंडी शुल्क 0 प्रतिशत होगा। 

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा धान की प्रजातियां
उन्होंने आगे कहा कि, बड़े गर्व का विषय है प्रदेश की पावन भूमि पर इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का आयोजन हो रहा है। ये दूसरे संस्करण का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ में हो रहा है। विदेशों से भी बायर्स और प्रतिनिधिगरण आए है, छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। जितनी प्रजाति धान की छत्तीसगढ़ में है इतनी कही भी नहीं है। यहां आयोजन में अनेकों स्टाल लगे हैं, जिसमें कई प्रजाति के चावल रखे गए हैं। आज के समय में आर्गेनिक चावल की ज्यादा डिमांड है। दंतेवाड़ा में आर्गेनिक खेती की जा रही है। लगातार हमारी सरकार किसानों को फायदा दे रही है। 3100 प्रति क्विंटल में धान खरीदी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News

आदिवासी युवक से बदमाशों ने की मारपीट: समझौते के बहाने बुलाकर की पिटाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

शिव मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: कार्यकर्ताओं के साथ किया जलाभिषेक, बोले- सोमनाथ मंदिर भारत के स्वाभिमान का प्रतीक

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने योगेश ठाकुर: भाजपाइयों संग दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

MGNREGA पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस: अमितेश शुक्ल बोले- नाम बदलना गरीबों के अधिकारों पर हमला