भीषण सड़क हादसा : घायल की मदद कर रहे पुलिसकर्मी और ग्रामीणों को वाहन ने रौंदा, एक की मौत, चार गंभीर

बलौदा बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल की मदद कर रहे पुलिसकर्मी और ग्रामीणों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा। एक की मौत और चार गंभीर रूप से घायल हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-30 10:53:00 IST
सड़क हादसा

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटित हुई। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी के पास घायल व्यक्तियों की मदद कर रहे पुलिसकर्मी और राहगीरों को एक तेज रफ्तार तूफान वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 10 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से गिरकर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय राहगीरों की मदद से घायलों को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही थी। तभी अचानक तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित तूफान वाहन ने पुलिसकर्मियों और मदद कर रहे राहगीरों को रौंद दिया।

100 मीटर दूर खेत में फेका गया युवक 

हादसा इतना भयावह था कि, मृतक युवक - जिसकी पहचान सोनू उर्फ तुलेश्वर मोहदा (थाना अमलेश्वर) के रूप में हुई है। टक्कर के प्रभाव से लगभग 100 मीटर दूर खेतों में जा गिरा। वाहन की रफ्तार इतनी अधिक थी कि किसी को संभलने का भी अवसर नहीं मिला। टक्कर के बाद चालक वाहन को कुछ दूरी तक ले गया और फिर मौके पर फरार हो गया। घायलों को बलौदा बाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में बाल-बाल बचे अन्य पुलिसकर्मी और राहगीर दहशत में हैं। पुलिस ने आरोपी के वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। इस घटना की जांच पलारी थाना पुलिस कर रही है।

Similar News