बघेल के बयान पर मंत्री कश्यप का पलटवार : बोले- कांग्रेस के पास कोई काम नहीं, इसलिए कर रहे हैं फालतू की बातें 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा ये कब और कैसे हुआ? उनके इस बयान पर मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग के भारसाधक मंत्री है। उनकी व्यस्तता के कारण मैं उनके प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुआ था।

Updated On 2025-05-04 19:48:00 IST
मंत्री केदार कश्यप

बालोद। छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप नई दिल्ली में आयोजित NCERT की बैठक में शामिल हुए थे। जहां उनके बैठने के स्थान पर शिक्षा मंत्री लिखी हुई तस्वीर वायरल हुई थी। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा ये कब और कैसे हुआ? उनके इस बयान पर मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग के भारसाधक मंत्री है। उनकी व्यस्तता के कारण मैं उनके प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए था। प्रदेश की तरफ से जो बाते रखनी थी वो रखी। कांग्रेस के पास कोई काम नही है। इसलिए फालतू की बात करते हैं। सरकार का हर मंत्री हर विभाग के बारे में अपनी बात रख सकता है। 

आपको बता दें कि, बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक के जामड़ी पाटेश्वर धाम में बन रहे नवनिर्माधिन माता कौशल्या एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर के निर्माण कार्यो को देखने और राम बालक दास महात्यागी से आशीर्वाद लेने के लिए मंत्री केदार कश्यप रविवार को पाटेश्वर धाम पहुंचे। इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने रामजानकी दास महात्यागी के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया और बाबा बालक नाथ से आशीर्वाद लिया। इस दौरान निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण किया।

लोगों की आस्था का बनेगा केंद्र 

मंदिर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, इतना भव्य सुंदर मन्दिर का निर्माण छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी बात है। ये कौशल्या धाम मंदिर हिन्दू सनातन धर्म आस्था का प्रतीक बनेगा। मंदिर की भव्यता और आकर्षण से लोगों की आस्था बढ़ेगी। सबके प्रयास से यह निर्माण जल्द पूरा होगा। इन दौरान उनके साथ भाजपा नेता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे 

Similar News