बघेल ने खाली किया बंगला : भूपेश अपने नए सरकारी बंगले में हुए शिफ्ट, सीएम साय अब करेंगे गृह प्रवेश

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज मुख्‍यमंत्री निवास खाली कर दिया है। वहां से निकलकर वे आज अपने नए सरकारी भवन में पहुंच गए हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीएम हाउस के पास ही बंगला आवंटित किया गया है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-02-03 19:44:00 IST
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया सीएम हॉउस खाली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को मुख्‍यमंत्री निवास खाली कर दिया है। वहां से निकलकर वे आज अपने नए सरकारी भवन में पहुंच गए हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीएम हाउस के पास ही बंगला आवंटित किया गया है। 2018 में यह बंगला डॉ. रमन सिंह को दिया गया था, लेकिन वे वहां रहने नहीं गए। वहीं अब उनके सीएम हाउस खाली करने के साथ ही नए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के गृह प्रवेश की तैयारियां तेज हो गई है।

Full View

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब मुख्यमंत्री निवास छोड़ दिया है, उनको पास में दूसरा बंगला आवंटन किया गया है। इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को भी नया सरकारी बंगला आवंटन कर दिया गया है। इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम और सभी मंत्रियों को भी बंगला आवंटन कर दिया गया है।

महंत को मिला सिविल लाइन के पास का बंगला 

दरअसल मंगलवार को गृह विभाग ने नए मंत्रियों को बांग्ला आवंटन कर दिया है। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को शंकर नगर रायपुर सिविल लाईन स्थित ए-1 आवास आवंटित किया गया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ई-1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाईन रायपुर में आवास आवंटित किया गया है। इसी तरह डिप्टी सीएम अरुण साव को डी-8 सिविल लाईन रायपुर और दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा को सी-3 सिविल लाईन रायपुर का आवास आवंटित किया गया है।

Tags:    

Similar News