गुरु दर्शन एवं संत समागम कार्यक्रम : सीएम साय पहुंचे, गुरु बालदास समाज काे दे रहे मार्गदर्शन, देखिए LIVE

सीएम विष्णुदेव साय रविवार को आरंग पहुंचे, जहां वे गुरु दर्शन एवं संत समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। हजारों की संख्या में सतनाम समाज के लोग शामिल हुए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-13 15:48:00 IST
गुरु बालदास

डागेश्वर यादव- आरंग। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रविवार को आरंग पहुंचे, जहां वे गुरु दर्शन एवं संत समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। हजारों की संख्या में सतनाम समाज के लोग शामिल हुए। जहां धर्म मंच से धर्मगुरु बालदास साहेब समाज का मार्गदर्शन देते और सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही। इस मौके पर मंत्री टंकराम वर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा, अहिवारा विधायक और सांसद कमलेश जांगड़े भी शामिल हुए। Full View

Similar News