उम्र छोटी नॉलेज बड़ा : ढाई साल की बच्ची हर सवाल का देती है तुरंत जवाब, देखिए VIDEO

गरियाबंद की छोटी बच्ची जिसकी उम्र तो भले ही छोटी है लेकिन नॉलेज ऐसा की बड़े- बड़े सवालों का यूं पलक झपकते जवाब देती है।  बच्ची के वायरल वीडियो की हो रही खूब तारीफ। 

Updated On 2024-12-04 13:50:00 IST
बच्ची ट्विंकल निषाद

गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की ढाई साल की बच्ची ट्विंकल निषाद का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ट्विंकल से जनरल नॉलेज का सवाल पूछती है। जिस पर बच्ची बिना रुके लगातार सवालों के सही जवाब देती हुई दिखाई दे रही है। बच्ची कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ती है। 

दरअसल, वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता छोटी बच्ची से जनरल नॉलेज का सवाल कर रही है। जिस पर बच्ची बड़ी बेबाकी से जवाब दे रही है। बच्ची के इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। छोटी सी उम्र में बच्ची की हाजिर जवाबी को सुनकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। वहीं बच्ची के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें...शहादत दिवस पर 8-10 दिसंबर तक आयोजन : सोनाखान में याद किए जाएंगे अमर शहीद वीर नारायण सिंह

चर्चा का विषय बना बच्ची का वीडियो 

बच्ची का वीडियो आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ने बनाया है। वीडियो वायरल होने के बाद ट्विंकल की प्रतिभा को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। कार्यकर्ता रीना साहू ने बताया कि, आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं। जिसमें से ट्विंकल को सबसे ज्यादा होशियार बच्ची है। 

Similar News