शहादत दिवस पर 8-10 दिसंबर तक आयोजन : सोनाखान में याद किए जाएंगे अमर शहीद वीर नारायण सिंह, तैयारी शुरू

Martyr Veer Narayan Singh
X
8- 10 दिसंबर तक शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस मनाया जाएगा
बलौदाबाजार में 8- 10 दिसंबर तक शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में शहादत दिवस पर सोनाखान में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश भी दिए। कार्यक्रम 8- 10 दिसंबर तक चलेगा।

martye veer narayan singh
शहीद वीर नारायण सिंह

सोनाखान में हर साल शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस मनाया जाता है। इस बार भी कार्यक्रम 8- 10 दिसंबर तक चलेगा। समारोह की तैयारी के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को अधिकारियों क़ी बैठक लेकर समीक्षा क़ी। इस दौरान उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही समय- सीमा में तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें....छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके : बस्तर संभाग के कई जिलों में महसूस किए गए

सीएम साय जाएंगे सोनाखान

कलेक्टर सोनी ने कहा कि, शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोनाखान आएंगे। इस दौरान सीएम से शहीद स्मारक स्थल में अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

martyr veer narayan singh
शदीद वीर नारायण सिंह

छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता सेनानी है शहीद वीर नारायण सिंह

छत्तीसगढ़ में 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस दिन रायपुर के जय स्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह को फांसी पर लटका दिया गया था। शहीद वीर नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा मिला हुआ है। शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर नवा रायपुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान स्थित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story